BSF में पुरुष – महिलाओं का भविष्य, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 2 मार्च तक ऑनलाइन कर सकते है अप्लाई

--Advertisement--

हिमखबर – डेस्क

BSF में जाने का सपना देख रहे युवाओं के शानदार मौका आया है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने 1410 पदों के लिए वैकेंसी निकली है, जिसके लिए दसवीं और 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर 2 मार्च तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा। बता दें कि क्चस्स्न में होने वाली इस भर्ती में 1343 पद पुरुष और 67 पद महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व है।

शैक्षणिक योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से दसवीं पास होना जरूरी है।

आयु सीमा

भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 23 साल के बीच होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2022 के हिसाब से की जाएगी। हालांकि, एससी, एसटी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी। जबकि, ओबीसी कैटेगरी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी।

आवेदन प्रक्रिया

अभ्यर्थी सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट https://rectt.bsf.gov.in पर जाएं। इसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करें। अब आप सबसे पहले लॉग इन करें और फिर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
इसके बाद आप आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें। भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

आईटीबीपी में वैकेंसी

भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आइटीबीपी) ने ग्रुप सी के अंतर्गत कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये भर्ती खेल कोटे के तहत की जा रही हैं। 71 पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फवरी को शुरू हो गई है। उम्मीदवार 21 मार्च 2023 की रात 11:59 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। आईटीबीपी द्वारा विज्ञापित कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर संविदा के अंतर्गत भर्ती की जाएगी।

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 21 मार्च 2023 को 18 वर्ष से कम और 23 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी
गई है।

एप्लीकेशन फीस

आवेदन के दौरान अनारक्षित वर्गों के साथ-साथ ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस जमा करना है। एससीए एसटी और महिला उम्मीदवारों को फीस के भुगतान में छूट मिलेगी।

ऐसे करें अप्लाई

उम्मीदवारों को ऑफिशियल भर्ती पोर्टल, recruitment.itbpolice.nic.in पर उपलब्ध कराई गई ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करना होगी।

योग्यता

उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शातिरों के जाल में फंसा व्यक्ति, APK फाइल पर क्लिक करते ही हजाराें रुपए का लग गया चूना

हिमखबर डेस्क  साइबर थाना नोर्थ जोन धर्मशाला के तहत ऑनलाइन...