काँगड़ा,राजीव जस्वाल
कोरोना को लेकर सबसे भयानक खबर टांडा मेडिकल कॉलेज से है, यहां बुधवार को कोरोना से मरे 6 लोगों के शवों को एक साथ जलाया गया। राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एंव अस्पताल के प्रिंसिपल डॉक्टर भानू अवस्थी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि 6 शवों में 2 हमीरपुर के हैं, एक कांगड़ा का भी बताया जा रहा है।
बता दें कि पिछले 2 दिनों से कांगडा में लगतार कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा हुआ है और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। हालांकि पहले बताया जा रहा था कि एक दिन में 14 लोगों की मृत्यु हुई है लेकिन प्रिंसिपल भानू अवस्थी से इससे इंनकार करते कहा कि कोरोना संक्रमण से 14 नहीं 6 लोगों की मृत्यु हुई है।
उन्होंने जनता से अपील की है कि जब भी घर से निकलें तो मास्क पहनकर निकले और प्रदेश सरकार द्वारा दी गई कोरोना गाइडलाइन का पूरा पालन करें। उन्होंने बताया कि अगर किसी को थोडा सा भी लगता है कि उसमें लक्षण हैं तो तुरंत अपना कोविड-19 का टेस्ट करवाए।