शिमला – नितिश पठानियां
हिमाचल लोक सेवा आयोग ने एचआरटीसी (HRTC) कंडक्टर पोस्ट का सिलेबस जारी किया है। इसमें हिंदी, अंग्रेजी का ज्ञान जरूरी है। साथ ही हिमाचल का जीके, नेशनल और इंटरनेशनल जीके, मैथ शामिल है।
तार्किक तर्क (योग्यता) (Logical Reasoning Aptitude), आईटी टूल का ज्ञान (जीपीएस, वेबसाइट ऑफ एचआरटीसी, ई टिकटिंग, पेमेंट गेट वे, वेलफेयर स्कीम ऑफ एचआरटीसी), फर्स्ट एड और आपदा प्रबंधन, मोटर व्हीकल एक्ट और व्यक्तिगत स्वच्छता, व्यवहार, कौशल भी शामिल है।