धर्मशाला, राजीव जस्वाल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज ही 10वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। सोमवार शाम को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने प्रेस वार्ता में परिणाम घोषित किया। प्रदेश का परिणाम 99.7 प्रतिशत रहा है। शिक्षा बोर्ड ने 10वीं की मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है।
इससे पहले सुबह प्रेस वार्ता कर शिक्षा बोर्ड की लोक संपर्क अधिकारी अंजु पाठक ने बताया था कि हाईकोर्ट में कुछ छात्रों का मामला विचाराधीन है जिसे लेकर बोर्ड को आज परिणाम घोषित नहीं करने को लेकर निर्देश प्राप्त हुए हैं। बोर्ड ने दसवीं के परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए सात मानदंड तय किए हैं।
इनमें नौवीं कक्षा, प्रैक्टिकल, इंटरनल असेसमेंट, फस्र्ट और सेकेंड टर्म इग्जाम, प्री-बोर्ड और बोर्ड की ओर से लिए गए हिंदी विषय के पेपर का मूल्यांकन करवाकर परिणाम तैयार किया है। हालांकि प्रदेश सरकार ने विद्यार्थियों को पहले ही अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया है। गौर रहे कि मैट्रिक में 1,31,902 परीक्षार्थी हैं, जिनमें से 1,16,973 नियमित व 14,929 एसओएस से संबंधित हैं।
Roll no 2111373008
06/06/2006
Roll no. 2112203003
2114651019
Roll no 2114651019
Roll no 2114247025
Good
Roll no 2111314061
Balwan
2111314061
2112452030
Roll no 2111314051