धर्मशाला – राजीव जस्वाल
पर्यटन नगरी धर्मशाला में एक बड़ा बस हादसा पेश आया है, जिसमें लगभग दो दर्जन सवारियां घायल हुई हैं।
जानकारी के अनुसार मकलोडगंज के पास टिहरी लाइन में एक निजी बस खाई में गिर गई, जिसमें करीब 15 यात्री घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
प्रारंभिक सूचना के अनुसार हादसा धर्मशाला-मैक्लोडगंज सड़क पर नड्डी के पास हुआ है। हादसे के बाद घायलों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार का मच गई।
हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान में पुलिस से सहयोग किया।