ऊना – अमित शर्मा
मुबारिकपुर से करीब एक किलोमीटर दूर घवेट बेहड़ मार्ग पर एक लडक़ी का मर्डर कर लाश नाले में फेंक देने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे क्षेत्र को सीलबंद कर फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार साढ़े दस बजे के करीब एक ग्रामीण जब नाले की तरफ गया, तो उसने सिर के बल गिरी लाश को देख कर घटना की सूचना घवेट बेहड़ पंचयात प्रधान व उपप्रधान को दी।
पंचयात उपप्रधान शेरे मुख्तियार ने घटना से पुलिस को अवगत करवाया। मौके पर देखे गए दृश्य के अनुसार मृत लडक़ी मुख्य मार्ग से करीब दस मीटर दूर साथ लगते एक नाले में औंधे मुंह गिरी हुई है। उसने लाल टी-शर्ट व काली जींस की पेंट व पैरों में शूज़ पहन रखे हैं।
उसकी लाश के पास से एक मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है और गले मे कपड़ा डला हुआ है। जहां पर घटना हुई है, वहीं पर मुख्य मार्ग के साथ एक टिनपोश शेड बना हुआ है।
उसके अंदर पैरों के निशान होने के चलते कयास लगाए जा रहे हैं कि घटना से पहले जो भी लोग उसके साथ थे, इस शेड के नीचे बैठे थे। यहीं पर सारी घटना को अंजाम दिया गया है और कत्ल के बाद लाश को नाले में फेंक दिया। जहां पर लाश को फेंका गया है, वहां पर करीब चार सौ फुट गहरा नाला पड़ता है।
गनीमत यह रही की लाश ऊपर ही झाडिय़ों में फंस गई। अन्यथा शायद ही लाश का पता चल पाता। मृत लडक़ी की अभी तक कोई शिनाख्त नही हुई है, लेकिन देखने मे लडक़ी की आयु 25 वर्ष के करीब व पड़ोसी राज्य से संबंधित लग रही है।
डीएसपी अंब बंसुधा वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया की घवेट बेहड़ मुख्य मार्ग पर लडक़ी की एक लाश मिली है। फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।