धर्मशाला, राजीव जस्वाल
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धर्मशाला द्वारा आज पूरे धर्मशाला नगर को सेनीटाइज करने का अभियान लिया गया है। जिसके तहत आज शिक्षा बोर्ड,कहचरी,हनुमान मंदिर,जिला लाइब्रेरी जैसे सभी सार्वजनिक स्थलों को सेनीटाइज किया गया।
आगमी यह अभियान पूरे शहर मे चलता रहेगा। जिसमे पोस्टर द्वारा जन जागरण, हर दफ्तर को सेनीटाइज करना ऐसे कार्य किए जायंगे।
जारीकर्ता
अभिषेक कुमार
विभाग सयोंजक