धर्मशाला – राजीव जस्वाल
हिमाचल प्रदेश में इसी साल के अंत में होने वाले चुनावों को लेकर सरगर्मियां बढ़ी हैं. प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सशक्त उम्मीदवार को मैदान में उतारने के लिये जद्दोजहद कर रही हैं. वहीं कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा की राह इस बार धर्मशाला से कतई आसान नज़र नहीं आ रही.
यहां कांग्रेस दो फाड़ होती हुई नज़र आ रही है. इसकी बानगी नगर निगम धर्मशाला के पूर्व में मेयर रहे और मौजूद पार्षद समेत कांग्रेस पार्टी के प्रदेश महासचिव देवेंद्र सिंह जग्गी ने प्रदर्शित करनी शुरू कर दी है. दरअसल मेयर देवेंद्र जग्गी ने धर्मशाला के श्यामनगर में कांग्रेस पार्टी की दिग्गज नेत्री और पूर्व राज्यसभा सदस्य विप्पलव ठाकुर की अगुवाई में एक बहुत बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपने तेवर तय कर दिए हैं.
उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस पार्टी को ये सन्देश भिजवाने का मुक़म्मल एजेंडा तैयार कर लिया है कि अबकी बार पार्टी को धर्मशाला का ही धरती पुत्र चुनना होगा और अगर बाहरी उम्मीदवार को यहां उतारा गया तो पार्टी के लिये बेहद नुकसान होना तय है.
उन्होंने इशारों ही इशारों में ये तक कह दिया कि जो नेता वक़्त आने पर पार्टी का ना हुआ, उसे पार्टी अपना उम्मीदवार कैसे बना सकती है. जग्गी ने ये तक बताने की कोशिश की कि शांतप्रिय धर्मशाला को उत्तर प्रदेश बनाने की जिस नेता ने कोशिश की, उसे यहां की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
उन्होंने पार्टी को भी साफ शब्दों में चेताते हुये ये तक कह दिया कि अब लोग कैंडिडेट का चरित्र देखने लगे हैं, पार्टी अगर ग़लत उम्मीदवार को चुनती है तो उसका हर लिहाज से नुकसान होना तय है. जग्गी ने अपनी योजना के तहत कांग्रेस की दिग्गज नेत्री विपल्व ठाकुर के जरिये पार्टी हाईकमान को सन्देश भिजवाने का भी पूरा इंतज़ाम कर लिया है कि अबकी बार टिकट के वो दावेदार हैं.
विप्लव ने भी दिए संकेत
कांग्रेस की दिग्गज नेत्री विप्पलव ठाकुर ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत करके ये ज़ाहिर कर दिया है कि धर्मशाला में उसका समर्थन किस नेता को है. साथ ही उन्होंने भी इशारों ही इशारों में पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा की मुखालफत भी कर दी है. उन्होंने कहा कि वो जानती हैं कि किस NGO का क्या मकसद है, इसलिये इस बार पार्टी हाईकमान के साथ जल्द होने वाली बैठक में धर्मशाला की मुक़म्मल ग्राउंड रिपोर्ट रखेंगी, ताकि उसका कांग्रेस को भविष्य में लाभ हो सके.