धर्मशाला – राजीव जस्वाल
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कांगड़ा दौरे में बदलाव किया गया है। इससे पहले उनका यह दौरा एक दिन का था, लेकिन अब यह दौरा दो दिन का होगा। सीएम जवाली और नूरपुर के दौरे पर हैं। एसडीएम कार्यालय जवाली ग्राउंड के पास प्रगतिशील हिमाचल के कार्यक्रम हुआ। इसके अलावा नूरपुर में भी कार्यक्रम है।
नूरपुर में कार्यक्रम खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर धर्मशाला आएंगे। धर्मशाला में आने के बाद वह खनियारा में बादल फटने से प्रभावित हुए लोगों से मिलेंगे और प्रशासन को प्रभावित परिवारों को राहत एवं पुनर्वास के संबंधित जरूरी निर्देश देंगे।
इसके बाद रात्री ठहराव परिधि गृह धर्मशाला में होगा। रविवार सुबह सीएम धर्मशाला से शिमला रवाना होंगे। इससे पूर्व उन्हाेंने शनिवार को भी नूरपुर से शिमला के अलावा रवाना हो जाना था।
प्रभावितों से मिले डीसी और एसपी
शनिवार सुबह उपायुक्त कांगड़ा डा. निपुण जिंदल और एसपी कांगड़ा डा. खुशहाल शर्मा प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे। यहां उपायुक्त सबसे पहले इंद्रुनाग मंदिर के जिस महिला के दुकान बही से उससे मिले। प्रभावित आशा देवी ने डीसी को सारा दास्तां बताई। इसके अलावा अन्य प्रभावितों से भी प्रशासनिक अधिकारियों ने बातचीत की।
उपायुक्त ने कहा कि खनियारा में दो दुकानें, दो मकान तथा तीन खोखे पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं इसके साथ ही 15 मकान तथा तीन दुकानें आंशिक तौर पर क्षतिग्रस्त हुए हैं इसके साथ ही 45 भेड़ बकरियां लापता हैं। इसके अतिरिक्त भी नाग टेंपल रेन शेल्टर, नाग मंदिर गेट भी क्षतिग्रस्त हुआ है।
जिला स्तर पर आपदा प्रबंधन को लेकर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है इसके साथ ही सभी उपमंडल स्तर भी कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं ताकि आपदा की सूचना मिलने पर तुरंत प्रभाव से राहत तथा पुनर्वास के कार्यों में तेजी लाई जा सके।