धर्मशाला, 3 सितम्बर – राजीव जस्वाल
सहायक आयुक्त (मंडलायुक्त) राम प्रसाद ने आज यहां जानकारी देते हुये बताया कि मण्डलायुक्त कार्यालय धर्मशाला में नायब तहसीलदार का पद भरा जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इच्छुक सेवानिवृत नायब तहसीलदार सादे कागज पर अपना आवेदन व्यक्तिगत रूप से प्रस्तुत कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन को प्रस्तुत करने के लिये पहले 8 सितम्बर, 2022 अंतिम तिथि रखी गई थी परन्तु अब इच्छुक अभ्यर्भी 15 सितम्बर, 2022 तक उनके कार्यालय में अपनाा आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 30 हजार रुपये वेतन दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि प्राररम्भिक रूप से यह पद 30 जून, 2023 तक भरा जाना प्रस्तावित है पर आवश्यता पड़ने पर इस अवधि का बढ़ाया जा सकता है।