देहरा – शिव गुलेरिया
हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने शिक्षकों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार के प्रति गहरी चिंता जताते हुए सरकार से मांग की है कि शिक्षा एवं शिक्षक हित में कारगर कदम उठाकर विधालयों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए।
संघ के जिला प्रधान राकेश गौतम,महासचिव ओंकार सिंह, वित सचिव रणवीर सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरभजन सिंह सोहल, शशिपाल,पंकज गुलेरिया,विजय कुमार, शिक्षा खंड ज्वाली के प्रधान सुरेश कुमार, पूर्व प्रधान बलवीर सिंह ठाकुर, कोटला से नरेंद्र सिंह, नुरुपुर से विजय शर्मा, फतेहपुर से महिंदर सिंह कंवर आदि पदाधिकारियों अफसोस जाहिर करते हुए बताया कि मौजूदा समय में शिक्षकों की स्थिति बड़े नाजुक दौर में पहुंच गई है।
जिस कारण शिक्षक अपने आप को असुरक्षित ही नहीं बल्कि असहाय भी महसूस कर रहे हैं। यही कारण है कि आज विधालयों में सामाजिक और नैतिक मूल्यों का पतन हो रहा है।
हाल ही में क्षेत्र के एक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य पर लगाए गए आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संघ ने आगाह किया है कि अगर समय रहते सरकार ने ऐसे असमाजिक तत्वों पर सख्त कदम न उठाए तो आने वाले समय में इनका बोलबाला बढ जाएगा।
जिसके चलते पढाने की बजाय शिक्षक अपनी सुरक्षा के प्रति अधिक सुचेत रहने के लिए मजबूर होंगे और इसका प्रभाव छात्राओं की पढ़ाई पर देखने को मिल सकता है।
संघ ने कहा है कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य ने हमेशा छात्र हित को सर्वोपरि मानते हुए अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया है। और कुछ ही महीनों में सेवानिवृत्त होने वाले उक्त अधिकारी के खिलाफ दर्ज मामले की शीघ्र ही जांच की जाए ताकि सच्चाई को सामने लाया जा सके।