हिमाचल में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट, चंबा में स्कूलों को लेकर नए आदेश

--Advertisement--

चम्बा – भूषण गूरूंग 

हिमाचल प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश में 24 और 25 अगस्त को कई भागों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। प्रदेश में 29 अगस्त तक मौसम खराब बना रहने की संभावना है।

24 घंटों के दौरान कसौली में 18.0 और धर्मशाला में 11.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। उधर, राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मंगलवार सुबह तक जगह-जगह भूस्खलन से 118 सड़कें बाधित थीं।

सबसे ज्यादा कुल्लू जिले में 40, चंबा 35, मंडी 25 और शिमला जिले में 12 सड़कें ठप हैं। वहीं, राज्य में 111 बिजली ट्रांसफार्मर भी बाधित चल रहे हैं। 85 पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हैं। अलर्ट को देखते हुए लोगों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

चुवाड़ी और सिहुंता के लिए जारी किए नए आदेश

वहीं, चंबा जिले चुवाड़ी और सिहुंता क्षेत्र में भारी बारिश के कारण हुए नुकसान के बाद प्रशासन ने स्कूली विद्यार्थियों के लिए नए आदेश जारी किए हैं।

प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि अगर कोई विद्यार्थी प्राकृतिक आपदा और भूस्खलन के चलते स्कूल नहीं पहुंच पा रहा है तो उन्हें पाठशाला में उपस्थित होने से छूट रहेगी।

इसके अलावा नाले पारकर स्कूल पहुंचने वाले विद्यार्थियों पर भी यह आदेश लागू होंगे। स्कूल स्टाफ को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने स्कूल में ही रहें और ऑनलाइन विद्यार्थियों की पढ़ाई जारी रखें।

वहीं प्रशासन ने अभिभावकों से भी अपील की है कि वे मौसम की स्थिति देखकर ही स्कूल भेजें। उच्च शिक्षा विभाग ने यह आदेश चुवाड़ी और सिहुंता क्षेत्र के समस्त स्कूल प्रमुखों को जारी कर दिए हैं।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...