बनीखेत – भूषण गुरुंग
कल रात करीब दो बजे के करीब भारी बारिश के चलते बनीखेत के निचे पद्धर में काफी नुकसान हुआ है। इससे गाड़ियों व घरो को काफी नुकसान हुआ है। बादल फटने जैसे हालातो के चलते यहाँ के करीब 30 घरो को लाखों रुपये के नुकसान का आकलन किया जा रहा है ।
वही नितिन कुमार की कार पानी में बह गई है। व दुकान को भी काफी नुकसान पहुचा है। वही केवल कुमार की पिकअप और दुकान के शटर, ऐंगल, लोहे का समान लोहे की पत्तियां जो सड़क किनारे रखी गई थी वो भी बह गया।
केवल जो कि बनीखेत में वैल्डिंग का काम करता है उसने बताया कि उन्होंने किसी का घर का काम लिया लिया हुआ था। इसलिये उन्होंने 50 हज़ार का लोहे का सामान लाये था। जो कि पानी में बह गया। वही राकेश कुमार की रेहड़ी भी पानी में बह गई।
भारी बारिश के कारण पद्दर क्षेत्र में हर जगह पानी व मलवे में तब्दील हो गया है। वही आज सुबह से ही क्रेन के द्वारा लोगो की गाडियो को निकालने का काम जारी था। एक डिजायर गाड़ी का कोई आता पता नही।
वही जैसे ही एसडीएम डलहोजी जगन ठाकुर को पता चला वो अपने अधिकारियों के साथ पद्दर ग्राउंड पहुच गए औऱ लोगों को सहायता राशि प्रदान की गई। एसडीएम जगन ठाकुर ने दौरा किया वही प्रशासन की ओर से 37 लोगो को 93 हजार 500 रुपये की राहत राशि प्रदान की गई है। जिसमे दुकानदार,मकान मालिक व उनके मकानों में रहने वाले किरायदार व कॉलेज स्कूल के बच्चे शामिल है।
क्या कहती हैं नगर पंचायत अध्यक्ष
नगर पंचायत अध्यक्ष कुसुम धीमान ने बताया कि नगर पंचायत चुवाड़ी के वार्ड नंबर तीन में रात करीब तीन बजे यह घटनाक्रम हुआ है। बादल फटने से करीब आधा दर्जन घर मलबे की चपेट में आए हैं। घरों में मलबा भरने से घरों में दरारें आ गई हैं।
स्थानीय निवासी जीवन कुमार, जोगिंदर सिंह, मदन लाल,रत्न चंद, प्रीतम चंद,उमर दीन,नजीर मुहम्मद के घरों को नुकसान हुआ है। राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है रात को हुए नुकसान का आकलन कर रही है।