किन्नौर – एस पी क्यूलो मथास
सतलुज नदी के किनारे खनन पर पुलिस ने शिकंजा कसते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दैनिक जागरण ने लोगों की सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। इस पर उप पुलिस अधीक्षक नवीन जाल्टा की अगुआई में विशेष जांच दल (एसआइयू) ने सतलुज नदी के किनारों पर अवैध रूप से खनन कर रहे लोगों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है।
वहीं पुलिस ने सतलुज नदी के किनारे दो अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर सात लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं एक ठेकेदार पर अवैध खनन करते पकड़े जाने पर जुर्माना भी किया है। सतलुज नदी किनारे खनन माफिया अपने चंद मुनाफे के लिए प्रवासी मजदूरों की जान को जोखिम में डाल कर खनन करवा रहा था। इन दिनों बरसात के चलते सतलुज नदी उफान पर है ऐसे में खनन माफिया भी खुलेआम खनन कर रहा है।
उप पुलिस अधीक्षक नवीन जाल्टा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि सतलुज नदी के किनारे रेत खान व स्पीलो के पास अवैध खनन हो रहा है। इस पर पुलिस ने रेता खान के पास अन्य राज्यों के सात मजदूरों को खनन करते हुए गिरफ्तार किया। इनका सामान भी जब्त कर लिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस ने स्पीलो में भी एक ठेकेदार का चालान कर 20,000 रुपये जुर्माना वसूल किया।
उप पुलिस अधीक्षक नवीन जाल्टा ने कहा कि भविष्य में भी पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा। खनन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।