नूरपुर – देवांश राजपूत
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मर्डर का मामला सामने आया है. यहां पर एक ढाबे पर एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. फिलहाल, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस ने मर्डर का मामला दर्ज किया है.
जानकारी के अनुसार, नुरपूर के फतेहपुर के तलाड़ा गांव की यह घटना है. गांव गारन के चंद्र कुमार ने पुलिस को बयान में बताया कि वह तलाड़ा गांव में मछली तथा अंडे फ्राई की दुकान करता है.
गुरुवार देर रात मिंटू, रघु, ओंकार उर्फ सोनी और प्रताप नाम के 4 लोग उसकी दुकान पर आए. उन्होंने अंडे फ्राई करने के लिए कहा.
इस दौरान उन्हें अंडे फ्राई कर के दिए तो साथ में शराब भी लाए थे और वहीं पर पीने लग गए. उसी समय कुलबीर सिंह उर्फ फौजी गांव धनेटी चरौडिया (फतेहपुर) वहां पर आया और ओंकार सिंह उर्फ सोनी को गालियां देने लगा.
दोनों में बहसबाजी हुई. कुलवीर सिंह उर्फ फौजी ने अपनी जेब से एक चाकू निकाला और ओंकार सिंह को पेट में मार दिया. इससे ओंकार सिंह जमीन पर गिर पड़ा और उसके शरीर से खून बहने लगा.
बाद में कुलदीप सिंह उर्फ फौजी वहां से भाग गया. सभी ने मिलकर ओंकार सिंह को राजा का तालाब में सूर्य अस्पताल पहुंचाया, यहां ओंकार की मौत हो गई. ओंकार दिहाड़ीदार था और अपने पीछे पत्नी, 9 वर्षीय बेटा और 7 साल की बेटी छोड़ गया.
आरोपी को गिरफ्तार कियाः पुलिस
एएसपी नूरपुर सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना नूरपुर में कुलबीर के खिलाफ धारा-302 भारतीय दंड संहिता के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी कुलबीर सिंह उर्फ फौजी को गिरफ्तार कर लिया गया है.