कोटला – सवयम
भाजपा के डबल इंजन सरकार की गति का जलवा विधानसभा ज्वाली की भाजपा में कुछ यूं देखने को मिलता हुआ नजर आने लगा है।
ज्वाली भाजपा डबल इंजन ट्रेन की गति दो पायलटों की एक दुसरे की विपरीत विपरीत दिशा में दी जा रही स्पीड से एक ही स्टेशन पर रुक गई है।
जबकि जबाली कांग्रेस बाईपास से अपनी गाड़ी को निकाल कर स्पीड देते हुए अपनी मंजिल तक पहुंचने में सफल होती दिख रही है।
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान साधू राम राणा ने प्रेस वार्ता में कहा कि ज्वाली भाजपा में टिकट के दो दावेदारों द्वारा एक ही ट्रेन का डबल इंजन थामकर विपरीत दिशा में बराबर रैस लगाने से ट्रेन एक ही स्टेशन पर रुक गई है।जबकि कांग्रेस अपनी गाड़ी बाईपास से निकाल कर सत्ता की दौड़ में काफी आगे निकलती नज़र आने लगी है।
भाजपा की दो पायलटों के बीच रुकी ट्रेन को एकतरफा स्पीड बढ़ाने के गार्ड सिंगनल पर ट्रेन का दूसरी तरफ़ का इंजन काफी कुछ क्षति ट्रेन को पहुंचाते हुए विपरीत दिशा में किसी दूसरे स्टेशन की ओर बढ़ना शुरू कर सकता है। जिससे कांग्रेस की गाड़ी की स्पीड में और इजाफा हो सकता है।
अतः ज्वाली विधानसभा में आगामी चुनावों में भाजपा की एक ट्रेन के दो पायलटों की लड़ाई का फायदा कांग्रेस को मिलता नजर आ रहा है।