चम्बा- भूषण गुरुंग
चंबा-साहो-परोथा मार्ग पर हेरनू नाला के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई है।
घटना का पता तब चला, जब सुबह स्थानीय लोगों ने गाड़ी को हेरनू नाला के नीचे गिरा देखा। इसकी जानकारी तुरंत प्रभारी सदर थाना चम्बा को दी गई।
पुलिस टीम मौके पर जांच शुरु कर घटना के कारणों का पता लगा रही है। युवक की पहचान सुरेश कुमार (25) पुत्र मनसा राम निवासी गांव नागूणी पंचायत व डाकघर सराहन तहसील व जिला चंबा के रूप में हुई है।
पुलिस घटना के कारणों का पता लगा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए चंबा मेडिकल लाया गया है। प्रशासन की तरफ से मृतक के परिजनों को 10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि दी गई है।