चम्बा- भूषण गुरुंग
शहर के समीप सरोल में रावी नदी के तट पर एक तेंदुए जैैसे दिखने वाले जानवर के टहलने का वीडियो वायरल हो रहा है। इसके चलते लोग सहम गए हैं। वीडियो में यह जानवर रावी तट के नजदीक दिख रहा है। ग्रामीणों ने दूरभाष के माध्यम से सरोल के रिहायशी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को सचेत कर दिया है।
स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया।ग्रामीणों के आग्रह पर वन विभाग की टीम ने पिंजरा भी लगा दिया है जिससे यह जानवर आम जन को नुकसान न पहुंचा सके।
गौरतलब है कि जिले में गर्मी काफी बढ़ गई है। जंगलों में आग की घटनाएं हो रही हैं। इसके चलते अब खाने की तलाश में जंगली जानवर रावी नदी के किनारे रिहायशी इलाकों में पहुंच रहे हैं।
ग्रामीणों परमेश कुमार, सुनील कुुमार, राज कुमार, संजय कुमार और रवि कुमार ने बताया कि ऊपरी इलाकों में आग की घटनाएं होने के बाद अब वन्य प्राणी निचले क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं।
उन्होंने वन विभाग से मांग की है कि इस तेंदुए की तरह दिखने वाले जानवर को शीघ्र पकड़ा जाए। ग्राम पंचायत सरोल के उप प्रधान धीरज नरयाल का कहना है कि वन विभाग को सूचित कर दिया है।
अधिकारी के बोल
वन विभाग के उपमंडलाधिकारी अमित शर्मा का कहना है कि वीडियो के आधार पर यह तेंदुआ नहीं है। कहा कि इसे लैपर्ड कैट कहा जा सकता है। कहा कि शनिवार को ड्रोन से इसे ट्रेस किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अकेले घरों से सुबह-शाम बाहर न निकलने की बात कही है।