कोटला – ब्यूरो
कोटला क्षेत्र के भाली अनुही, राजोल,बग्गा की जनता बिजली के अघोषित कट लगने से काफी परेशान है। बिजली विभाग द्वारा दिन में कई-कई बार कट लगा दिए जाते हैं जिसके चलते दुकानदारों सहित व्यवसायियों का कारोबार ठप हो जाता है, वहीं आम जनता को भी गर्मी झेलनी पड़ती है।
यह सिलसिला पिछले कुछ महीनों से लगातार जारी है। बिजली के कट लगने से इस क्षेत्र में घंटों बिजली गुल हो रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि अब बिजली बोर्ड विद्युत आपूर्ति करने में असफल हो चुका है। जरा सी हवा चलने पर भी बिजली की लाइनों में खराबी आ जाती है और पूरा क्षेत्र ब्लैक आउट हो जाता है।
बिजली बोर्ड के कर्मचारी अधिकारी प्रतिदिन लाइनों को दुरुस्त करने में लगे रहते हैं परंतु इस समस्या का आजतक स्थायी समाधान नहीं ढूंढ पाए हैं।
पूर्व प्रधान केडी हिमाचली, रितेश, जीवन, प्यारे लाल, शिव कुमार, अमित, सुभाष चंद्, करनैल, कुलजीत, दिनेश, राज कुमार, विपन कुमार,अमित इत्यादि का कहना है कि बार-बार फाल्ट पड़ रहे हैं और इसके स्थायी समाधान ढूंढने के लिए सक्षम अधिकारी को तैनात किया जाए ताकि लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा कि सरकार ने 125 यूनिट बिजली माफ की है लेकिन अगर बिजली ही नहीं आएगी तो इसका क्या फायदा होगा। उन्होंने कहा कि बार-बार कट लगने व एकदम से बिजली आने के कारण बिजली से चलने वाले यंत्र जैसे टीवी, फ्रिज, जूस मिक्सर, बल्ब, गन्ने का रसनिकालने वाली मशीन, पंखे इत्यादि खराब हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इसके अलावा बिजली न होने के कारण गन्ने का रस बेचने वाले, लस्सी, दूध, दही, पनीर इत्यादि बेचने वाले दुकान परेशान होते हैं तथा बिजली न होने के कारण मायूस होकर शाम को वापिस लौट जाते हैं।
उन्होंने कहा कि एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से अपनी इन समस्या को लेकर मिलेगा और बिजली की समस्या का स्थायी हल करने की मांग करेगा।