सोलन – जीवन वर्मा
युवती ने ने शादी से इनकार क्या किया युवक ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवती घायल हुई है और उसे इलाज के लिए चंडीगढ़ ले जाया गया है। मामला हिमाचल प्रदेश के सोलन का है।
युवती की ओर से पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई गई है। शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ मामले दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोलन के जाबली में एक 22 वर्षीय युवती उद्योग में कार्य करती है और वहीं पर किराये के मकान रहती है। इससे पहले वह सोलन स्थित फार्मा कंपनी में काम करती थी। वहां पर उसकी एक युवक से दोस्ती हुई।
युवक ने कई बार उसे को शादी के लिए कहा , लेकिन युवती मना करती रही। इसके बाद युवक ने कई बार उसे को धमकाया। बार-बार धमकाने पर युवती ने सोलन से नौकरी छोड़ दी और जाबली में आकर रहने लगी, युवक ने यहां पर भी पीछा नही छोड़ा।
मंगलवार शाम को छुट्टी के बाद जब वह घर जाने लगी तो युवक ने चाकू से हमला कर दिया। इस हमले में युवती घायल हुई है। युवती को इलाज के लिए ईएसआई अस्पताल परवाणू ले जाया गया। जहां से उसे चंडीगढ़ रेफर कर दिया।
परवाणू पुलिस थाना प्रभारी दयाराम ठाकुर ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया।