सिरमौर – नरेश कुमार राधे
जिला सिरमौर में निजी बस ऑपरेटर की मनमानी से न केवल आम आदमी परेशान है बल्कि निजी बस ऑपरेटर द्वारा नियमों को ताक पर रखकर बसें चलाई जा रही है.
ऐसा ही एक मामला आज नहान कालाअंब रोड पर चलने वाली निजी बस न्यू फ्रेंड्स ट्रैवल एचपी-17इ-6085 में सामने आया जब न्यू फ्रेंड्स ट्रेवल ने न केवल सवारियों से निर्धारित किराए से अधिक वसूली की बल्कि नियमों को ताक पर रखकर बॉर्डर एरिया क्रॉस कर सवारियां उठाई। कालाअंब सेंटर में निजी बस ऑपरेटर ने बॉर्डर एरिया क्रॉस कर संस्थान से सवारियां उठाई।
मजेदार बात तो यह है कि क्षमता केवल 38 सीट की है जबकि बस में 70 से अधिक सवारियां भरी गई थी। नाहन से बड़ी संख्या में अभ्यर्थी परीक्षा देने एक निजी शिक्षण संस्थान में कालाअंब पहुंचे हुए थे छात्र जब परीक्षा देकर वापस नाहन लौट रहे थे तो निजी बस फ्रेंड्स ट्रेवल द्वारा निर्धारित किराए से अतिरिक्त किराया वसूला गया।
38 के स्थान पर बस कंडक्टर ने वसूले 50 रुपये
मीडिया से बात करते हुए अभ्यर्थियों ने बताया कि कालाअम्ब से नाहन का 38 रुपए किराया निर्धारित है जबकि इस निजी बस ऑपरेटर द्वारा ₹50 किराया प्रति व्यक्ति से वसूला गया। वहीं विरोध करने पर बस कंडक्टर ने बस से उतरने की धमकियां दी।
परीक्षा देने गए अभ्यर्थियों ने परिवहन विभाग से शिकायत कर इस निजी बस ऑपरेटर खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।हैरानी की बात यह भी है कि निजी बस ऑपरेटर बिना किसी परमिट के छात्रों को लेने बॉर्डर एरिया क्रॉस कर इस शिक्षण संस्थान तक पहुंचा जबकि बिना परमिट के नियम अनुसार बस यहां तक नहीं पहुंच सकती थी।
ऐसे में देखना होगा कि शिकायत के बाद परिवहन विभाग द्वारा इस निजी बस ऑपरेटर के खिलाफ क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है।
अधिक किराया लिया है तो करंगे जांच
उधर मिडिया ने जब न्यू फ्रेंड्स बस ऑपरेटर के मालिक बलजीत सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि छात्रों की मांग पर बस परीक्षा केंद्र तक गई थी , जिसके चलते हमने न केवल अतिरिक्त डीजल का खर्च उठाना पड़ा बल्कि टोल टेक्स भी भरना पड़ा। फिर भी यदि अधिक किराया वसूला है तो जांच की जाएगी।