सिरमौर- नरेश कुमार राधे
पांवटा साहिब में माइनिंग कार्य के दौरान एक कामगार पत्थर तले पिस गया, जिससे उसकी मोके पर ही मौत हो गई । हादसा गिरिपार क्षेत्र के चौकी मृग्वाल माइन पर पेश आया है। इस दर्दनाक हादसे में चूना पत्थर खदान पर काम करते समय गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक सतौन के पास बड़वास पंचायत के चौकी मृग्वाल लाइन स्टोन माइन पर रंगी लाल निवासी चौकी मृग्वाल खदान से पत्थर निकाल रहे थे कि काम करते समय अचानक व्यक्ति का संतुलन खराब हो गया, जिस कारण माइन के बेंच से निचे गिर गया। साथ ही उपर से एक बड़ा पत्थर गिर गया, जिस कारण व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।