हाईकोर्ट का आदेश, तीसरी कक्षा के बाद सीधा 8वीं की परीक्षा देगी हिमाचल की “Google Girl”

--Advertisement--

शिमला – जसपाल ठाकुर

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने एक विशेष मामले में पालमपुर की कक्षा तीन की छात्रा काशवी को आठवीं कक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है। मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ की खंडपीठ ने काशवी के पिता संतोष कुमार की ओर से दायर याचिका पर यह आदेश पारित किया।

कोर्ट ने आदेश दिया कि यदि काशवी स्कूल में कक्षा आठ में छात्रा के रूप में अनंतिम (अस्थायी) प्रवेश लेती है तो उसकी समग्र प्रगति की निगरानी संबंधित स्कूल अधिकारियों की ओर से नियमित आधार पर की जाएगी। काशवी की हर क्षेत्र में प्रगति के बारे में रिपोर्ट भी कोर्ट में दाखिल करने का निर्देश दिया गया है। मामले पर आगामी सुनवाई 28 अप्रैल को होगी।

बताते चले की काशवी का जन्म 12.मार्च 2014 को हुआ है और वर्तमान में  वह रेनबो  स्कूल पालमपुर में तीसरी कक्षा में पढ़ रहे हैं। अपने पिता के माध्यम से दायर रिट याचिका में दावा किया गया है कि काशवी एक असाधारण और बौद्धिक रूप से बेहतर बच्ची है। उसे चीजों को जल्दी से पकड़ने का कौशल प्राप्त है।

याचिका में दावा किया गया है कि 3 साल की उम्र में याचिकाकर्ता को भारतीय राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों और पड़ोसी देशों की राजधानी के बारे में पता चला और इसके लिए उसका पहला वीडियो उसके पिता द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। काशवी की गूगल गर्ल भी कहा जाता हैं।

वर्ष 2019 में, याचिकाकर्ता को सौर मंडल और राष्ट्रीय ध्वज, महत्वपूर्ण दिनों, हिमाचल प्रदेश के जिलों, भारत में सबसे बड़े और सबसे लंबे समय तक का ज्ञान था। इसके अलावा वर्ष 2020 में, याचिकाकर्ता को भारत के राष्ट्रीय उद्यानों, क्रियाओं के 50 सबसे महत्वपूर्ण अनियमित रूपों, क्रियाओं के नियमित और अनियमित रूपों, भारत और विश्व संगठनों, नदियों और विश्व जीके, केंद्र शासित प्रदेशों के नए लोक और शास्त्रीय नृत्य और आईटीओ जीके के बारे में जानकारी थी। कक्षा 5, 6, 7 के लिए श्रृंखला, और ये वीडियो इंटरनेट पर उपलब्ध हैं और कई लोगों द्वारा देखे और पसंद किए जा रहे हैं।

काशवी के माता-पिता राज्य शिक्षा विभाग में शिक्षक के रूप में कार्यरत बताए जाते हैं। उसके पिता ने पहले भी वर्ष 2021 में उसकी ओर से एक रिट याचिका दायर की थी, जिसमें काशवी को आयु मानदंड में ढील देने के बाद विशेष मामले के रूप में एसओएस 8वीं कक्षा की परीक्षा में बैठने की अनुमति देने का निर्देश देने की मांग की गई थी।

जिस स्कूल में काशवी ने तीसरी कक्षा में दाखिला लिया था, उसके प्रधानाचार्य ने अदालत के सामने पेश होकर इस तथ्य को स्वीकार किया कि काशवी अपनी उम्र के अन्य बच्चों की तुलना में एक असाधारण बच्चा था। हालाँकि, उन्होंने चिंता व्यक्त की कि उसे 8 वीं कक्षा की परीक्षा में बैठने की अनुमति देने से उस पर भारी दबाव पड़ेगा और एक शिक्षाविद् के रूप में, वह अपने नाबालिग बच्चे की ओर से उसके माता-पिता द्वारा की गई प्रार्थना का समर्थन नहीं करेगा।

इस उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने प्रधानाध्यापक की इस बात से सहमति जताते हुए कहा कि सात वर्ष की इस निविदा आयु के बच्चे को 8वीं कक्षा की परीक्षा के लिए उजागर करना बच्चे पर अनुचित दबाव डालना होगा। हालांकि, यदि भविष्य में बच्चा कुछ असाधारण लक्षण दिखाता है, तो वह इस न्यायालय के साथ-साथ अधिकारियों से भी संपर्क करने के लिए स्वतंत्र है, लेकिन उस समय याचिकाकर्ता की प्रार्थना को स्वीकार नहीं किया गया था।

अस्पताल में हुए आईक्यू टेस्ट

इसके बाद, यह देखने के प्रयास में कि काशवी कक्षा 8 की परीक्षा में शामिल हो, उसके माता-पिता ने 16 अक्टूबर 2021 को जोनल अस्पताल धर्मशाला में उसका आईक्यू टेस्ट (IQ Test) कराया। उसका आईक्यू 154 आंका गया और उसकी जांच करने वाले डॉक्टर ने कहा कि वह असाधारण व बौद्धिक रूप से बहुत श्रेष्ठ / प्रतिभाशाली बच्चा है।

उच्च न्यायालय के दिनांक 02.मार्च 2022 के निर्देश पर, आईजीएमसी और अस्पताल, शिमला के प्रिंसिपल द्वारा गठित स्पेशलिटी के तीन विशेषज्ञों से युक्त एक मेडिकल बोर्ड ने 04 March 2022 को काशवी का आईक्यू लेवल टेस्ट किया और उसका औसत आईक्यू 128 माना।

अदालत ने कहा कि वे इस स्थिति से गहराई से अवगत हैं कि काशवी जैसी छोटी उम्र की बच्ची को भविष्य में बहुत अधिक साथियों के दबाव, भावनात्मक और शारीरिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है, अगर उसे इस स्तर पर कक्षा 8 की परीक्षा देने की अनुमति दी जाती है।

8 साल की छोटी सी उम्र में तेजी से छलांग लगाने के कारण काशवी को भविष्य में कई ऐसी घटनाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिसकी वह और उसके माता-पिता आज कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। हालांकि, अदालत ने आगे कहा कि वे इस तथ्य से भी अवगत हैं कि काशवी एक प्रतिभाशाली और बौद्धिक रूप से श्रेष्ठ बच्चा हो सकता है जैसा कि याचिका में दावा किया गया है।

अब आठवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी

नगर परिषद के लोहना वार्ड में हिमुडा कालोनी में रहने वाली काशवी ने लगभग डेढ़ साल से कोविड-19 के चलते स्कूल में नियमित पढ़ाई ना होने का लाभ लेते हुए दो-दो माह में चौथी से सातवीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की और अब आठवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारी कर रही है।

बड़ी बात यह भी है कि काशवी ने स्कूल में मात्र एक साल ही पढ़ाई करके पहली कक्षा उत्तीर्ण की थी। दूसरी कक्षा में उसे स्कूल की ओर से प्रमोट किया गया है. तीसरी कक्षा की पढ़ाई भी वह अपने स्तर पर ही करती रही, साथ ही अगली सभी कक्षाओं के पाठ्यक्रम की पढ़ाई पूरी करने के बाद आठवीं कक्षा की परीक्षा की तैयारियों में जुट गई है।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

केंद्र ने लिखा पत्र, हिमाचल प्रदेश सरकार यूपीएस लागू करे तो मिलेगी 1600 करोड़ रुपये की मदद

शिमला - नितिश पठानियां केंद्र सरकार ने हिमाचल सरकार को...

सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के भरेंगे 200 पद

धर्मशाला - हिमखबर डेस्क सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर (केवल पुरुष)...

खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स के 3 आतंकियों का एनकाउंटर, 2 AK 47, 2 ग्लॉक पिस्तौल बरामद

पंजाब - भूपेंदर सिंह राजू पीलीभीत में उत्तर प्रदेश पुलिस...

भीषण अग्रिकांड, 18 कमरे राख, खुले आसमान तले आए 5 परिवार

शिमला - नितिश पठानियां उपमंडल ठियोग के साथ लगते मतियाना...