दो भाइयों ने गांव के युवक को किया लहूलुहान

--Advertisement--

सिरमौर- नरेश कुमार राधे

राजगढ़ उपमंडल के बथाऊधार में दो भाइयों ने लाठियों तथा डंडों से मार-मार कर अपने ही गांव के एक युवक को लहूलुहान कर दिया। युवक किसी तरह जान बचाकर घर से  भागाने में कामयाब रहा। तब उसने अपने परिजनों को इस मारपीट की जानकारी दी।

राजगढ़ पुलिस थाना में दी शिकायत में मनोज पुत्र स्व. सुभाष चंद गांव बथाऊधार (ब्राईला) डाकघर दाहन तहसील व थाना राजगढ़ ने बताया कि मंगलवार  को समय करीब 3:30 बजे शाम जब यह अपने घर बथाऊधार के कमरा में सोया हुआ था, तो इसके ही गांव के रवि प्रकाश व शिव प्रकाश पुत्र जगतराम दोनों ने जबरन एसके घर का दरवाजा खोलकर अंदर आए, जिनके हाथ में डंडे थे। जो बिना कुछ बोले इसके साथ डंडों से मारपीट करने लग गऐ। जिसे यह बुरी तरह घायल हो गया।

यह काफी जोर-जोर से सहायता के लिए चिल्ला रहा था, मगर उस समय वहा आसपास कोई भी व्यक्ति ना होने के कारण इसकी सहायता के लिए नही आया। यह उन लोगों की मारपीट से बच कर बडी- मुश्किल से वहां से भागा। जब यह जान बचा कर  भाग रहा था, तो दोनो व्यक्ति इसे जान से मारने की धमकियां दे रहे थे।

इन लोगों की मारपीट से इसे दोनो बाजुओं, दोनो टांगों व शरीर के अन्य हिस्सों पर गंभीर चोटें आई हैं। इसने इस बारे में अपनी माता को फोन किया, इसकी माता राजगढ़ में मौजूद थी। जिन्होंने इसकी सहायता के लिए देवेन्दर व नीरज निवासी बथाऊधार को भेजा। वहां से इसे प्राईवेट गाडी द्वारा आधा रास्ता तक तथा बीच से 108 एम्बुलेंस  के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर इसका उपचार चल रहा है।

राजगढ़ पुलिस ने रवि प्रकाश व शिव प्रकाश निवासी बथाऊधार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मामले की पुष्टि डीएसपी राजगढ़ भीषम ठाकुर ने की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

लवी मेला के महत्व को बढ़ाना प्राथमिकता – उपायुक्त

हिमखबर डेस्क उपायुक्त शिमला एवं अध्यक्ष लवी मेला रामपुर अनुपम...