कांगड़ा – राजीव जसवाल
जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा के नौ छात्र सैनिक स्कूल सुजानपुर टीरा में पढ़ाई करेंगे। प्रधानाचार्य सुनीलकांत चड्ढा ने बताया कि जीएवी में पढ़ाई के साथ अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी प्रेरित किया जाता है। स्कूल में इसके लिए विशेषज्ञ टीमों का गठन किया गया है और ऑनलाइन एक घंटा प्रतिदिन इच्छुक छात्रों को पढ़ाया जाता है।
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा की भी कोचिंग दी गई और स्कूल ने कोई एक्सट्रा चार्ज नहीं बसूले और नौ बच्चे क्वालीफाई कर गए। जेई व नीट परीक्षा के बाद एनटीए की इस परीक्षा में भी जीएवी के छात्रों ने झंडे गाड़ दिए हैं।
चड्ढा ने बताया कि वंश धनोटिया , यश वर्द्धन, अर्नव चौधरी ,अनयशा, ओजस्विनी, दिव्यांश शर्मा ,रूबल गुलेरिया, अनमोल व अदित्य ने सैन्य अधिकारी बनने का पहला पड़ाव पार किया है।