शिमला – जसपाल ठाकुर
कश्मीरी पंडितों के पलायन और उत्पीड़न पर आधारित विवेक अग्निहोत्री की बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देश के आठ राज्यों के बाद अब हिमाचल प्रदेश ने भी टैक्स फ्री कर दिया गया है।
राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने प्रदेश में इस फिल्म पर लगने वाले स्टेट जीएसटी को माफ कर दिया है। वित्त विभाग से चर्चा करने के बाद यह फैसला लिया गया है।
हिमाचल प्रदेश से पहले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, त्रिपुरा और गोवा में इस फिल्म को टैक्स फ्री किया जा चुका है।