अवैध पेड़ कटान मामले में हाईकोर्ट का केंद्र व प्रदेश सरकार को नोटिस

--Advertisement--

सिरमौर – नरेश कुमार राधे 

जिला सिरमौर की नाहन तहसील के तहत विला राउंड में वन भूमि पर पेड़ों की कथित अवैध कटाई से जुडे़ मामले में हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने केंद्र व प्रदेश सरकार के अधिकारियों को नोटिस जारी किया है।

कोर्ट ने मंगलवार को केंद्र सरकार, सचिव (नगर एवं ग्राम नियोजन), सचिव (वन), संभागीय वन अधिकारी, नाहन, नगर परिषद नाहन, उपायुक्त सिरमौर और एक निजी प्रतिवादी उदय प्रकाश को नोटिस जारी किया है। साथ ही कोर्ट ने विवादित जमीन पर यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश भी दिया।

कोर्ट ने आगे निर्देश दिया कि संबंधित भूमि पर पेड़ों की कटाई की अनुमति नहीं दी जाएगी। कोर्ट ने इस संबंध में उपायुक्त सिरमौर को अदालत के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने मामले को चार सप्ताह बाद सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है।

मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक और न्यायमूर्ति ज्योत्सना रेवाल दुआ की खंडपीठ ने जिला सिरमौर के नाहन गौरव विकास संस्था द्वारा दायर एक याचिका में ये आदेश पारित किए।

याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि निजी प्रतिवादी उदय प्रकाश उसकी वन भूमि पर पेड़ों की अवैध कटाई कर रहा है। याचिकाकर्ता ने आरोप लगाया है कि उन्होंने विभिन्न अधिकारियों को पत्र लिखा है लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

याचिकाकर्ता ने संबंधित अधिकारियों को निजी प्रतिवादी को संबंधित भूमि पर किसी भी प्रकार की गैर वन गतिविधियों और किसी भी प्रकार की निर्माण गतिविधियों को करने से रोकने का निर्देश देने की प्रार्थना की है।

याचिकाकर्ता ने मामले की जांच के लिए एक स्वतंत्र समिति गठित करने और वन संरक्षण अधिनियम और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के लिए जिम्मेदार निजी प्रतिवादी और सरकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी प्रार्थना की है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...