देहरा- शीतल शर्मा
देहरा विधायक होशियार सिंह देहरा की धार पंचायत में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंदियों पर खूब बरसे। विधायक होशियार सिंह ने कहा कि कुच्छ छूट भैया नेता देहरा में काम नही होने दे रहे है। यह नेता गुलेर का रहने बाला है। उन्होंने कहा कि यह नेता पहले हरिपुर से देहरा सड़क का काम नही होने दे रहे थे। अब यह आगे नन्द नाले के पुल का काम नही होने देंगे।
विधायक ने कहा कि यह छूट भैया नेता मेरा हर काम रुकबाता है। अब देहरा विधानसभा में इस बात की चर्चा है कि यह कौन इतना ताकतबर छुट भैया नेता है, जो मुख्यमंत्री के सबसे करीबी विधायक होने का दावा करने बाले विधायक होशियार सिंह का ही काम रुकबा रहा है या फिर कहीं ऐसा तो नही की विधायक अपनी विफलताओं का जिम्मा किसी दूसरे नेता के सर डाल रहें हैं।
लोगों में चर्चा है कि विधायक को भविष्य की राजनीति में इस छूट भैया नेता का डर सताने लगा है। गौरतलब है कि विधायक धार पंचायत में एक पानी की परियोजना का उद्धघाटन करने गए थे। उक्त परियोजना की 2016 में ही नावार्ड से स्वीकृति मिल गई थी।
इस परियोजना को पूर्ण करने के लिए रेलवे की एक पुलिया के नीचे से पाइप डाली जानी थी। जिसका अप्रूवल केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रेलवे से दिलबा दिया था। जिसके संदर्भ में बीते दिनों उनके कार्यालय से एक समाचार पत्र के माध्यम से लोगो को अवगत करबा दिया गया था, लेकिन इसके बाबजूद विधायक ने मंच से लोगो को बताया कि उन्होंने जबरदस्ती ही पाइपें डलबाई है।
इस पूरे मामले को लेकर विधायक होशियार सिंह और देहरा भाजपा के एक नेता के विच जुबानी जंग चल रही थी। जिस पर विधायक ने आज जम कर अपनी बड़ास निकाली।