लंज- निजी संवाददाता
शाहपुर विधानसभा क्षेत्र की सीएचसी लंज के लिए दो करोड रूपये का प्रावधान करने,एक करोड रूपये का प्रारंभिक बजट देने व साथ ही स्टाफ सहित नौटिफिकैशन करने के लिए चंगर संघर्ष सनिति लंज के साथ सभी स्थानीय लोगों ने खुशी जताई व लंज वाजार में लड्डू वांटे व चंगर संघर्ष सनिति लंज, स्थानीय लोगों ने मंत्री सरवीण चौधरी व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार प्रकट किया।
इस मौके पर पूर्व प्रधान लंज खास रमेश चंद, वीडीसी प्रीतम सिंह, चंगर संघर्ष समिति के प्रधान जनम सिंह गुलेरिया, रामलीला व दशहरा कमेटी के प्रधान विनोद चौधरी, प्रधान अपर लंज रेखा देवी, उप प्रधान लंज खास हंसराज, सिंटू भारद्वाज, सोमी शर्मा, रजत चौधरी, कमल मेहरा सहित बहुत से लोग उपस्थित रहे।