तीसरा वार्षिक नुआला 12 मार्च को थुलेल के बदले अब टुंडी में होगा, महशूर लोक गायक सुनील राणा बाधेंगे समा

--Advertisement--

Image

चम्बा- भूषण गुरुंग

उपमंडल भटियात के अंतर गत आने वाला पंचायत टुंडी में जहाँ पर नुआला कमेटी टुंडी की और से 12 मार्च को नुआले का कार्यक्रम टुंडी ग्राउंड मे रखा गया है। ये कार्यक्रम पहले थुलेल मे होना निश्चित हुआ था परंतु किसी कार्य वंश वहाँ न हो पाने के कारण बदल कर अब टुंडी में होने जा रहा है।

नुआला करवाने के लिये कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा जिस ग्राउंड मे ये कार्य करवाया जा रहा है, उस पर पंडाल बनाने का कार्य युद्ध स्तर पर चला हुआ है। नुआला कमेटी के प्रधान जे करण जरियाल ने बताया कि ये भटियात क्षेत्र का सबसे बड़ा शिव नुआला माना जाता है।

यह तीसरा नुआला भटियात क्षेत्र में 12 मार्च को टुंडी के ग्राउंड में करवाया जा रहा है। जिसमें मुख्या अतिथि के रूप मे हिमाचल प्रदेश के मुख्या सचेतक एवं भटियात के लोकप्रिय विधायक विक्रम सिंह जरियाल औऱ एस डी एम भटियात बच्चन सिंह विशेष रूप से शिरकत करेगे।

इस नुआले में मुख्य आकर्षक का केन्द्र हिमाचल के महशूर लोक गायक सुनील राणा होंगे। कमेटी के प्रधान जे करण जरियाल ने बताया कि 12 मार्च शाम को 4 से 6 बजे तक भंडरा का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक संध्या 6 से 9 बजे तक औऱ उसके बाद 9 से सुबह 6 बजे तक नुआला करवाया जायेगा। इस से पहले कमेटी की औऱ से दो नुआले चुवाड़ी औऱ गरनोटा मे करवाए जा चुके है।

--Advertisement--
--Advertisement--

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

शाहपुर में ड्राइवरों को बताए यातायात के नियम

शाहपुर - नितिश पठानियां  आरटीओ फ्लाइंग स्काइड धर्मशाला की ओर...

1933 टोल फ्री हेल्पलाइन पर दें नशे से जुड़ी गोपनीय सूचना – एडीएम शिल्पी बेक्टा

धर्मशाला, 31 जनवरी - हिमखबर डेस्क  जिला कांगड़ा में नशे...