शिमला- जसपाल ठाकुर
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आभूषण कारोबारी दंपत्ती से बंधक बनाकर लाखों रुपये की लूटपाट हुई है। नौकर समेत चार बदमाशों ने घर में घुसकर एक दंपत्ती पर हमला किया और घर में रखी नकदी और जेवर लूटकर फरार हो गए।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के मुताबिक घटना छोटा शिमला थाना क्षेत्र में ज्वेलर्स बलवीन खन्ना के घर पेश आई। वह अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। रात करीब साढ़े नौ बजे दोनों सोये थे। तभी मौका पाकर उसके नौकर दीपक (नेपाली) उनके कमरे में आ गया। इस बीच हथियारों से लैस तीन बदमाश भी घर में घुस आए। बदमाशों ने जिस कमरे में दंपति सो रहे थे उसे बाहर से बंद कर दिया।
इसके बाद बदमाशों ने उसकी पत्नी का मुंह जोर से कपड़ों से बांध दिया, इससे पत्नी के दांत भी टूट गए हैं। बदमाशों ने बलवीन को भी हथियारों के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने अलमारी से 2 लाख 80 हजार रुपये निकाले। साथ ही हाथों से 3 सोने की अंगुठियां, 2 मोबाइल फोन और चार कलाई घड़ियां छीनकर फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद पत्नी ने किसी तरह मुंह से दुपट्टा निकाला। इसके बाद पति को छुड़वाया। घर की खिड़की से मची चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी मौके पर आ गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले गए।
पुलिस के उच्च अधिकारियों के मुताबिक शिकायतकर्ता का घर एकदम सुरक्षित इलाके में है। इसके बावजूद यह वारदात कैसे हो गई, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पीड़ित परिवार की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।