चम्बा- भूषण गुरुंग
जिला चंबा में लगातार हो रही भारी बारिश व बर्फबारी के कारण जनजीवन पटरी से उतर गया है। मौसम के बिगड़े हालातों को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने शनिवार को जिला चंबा के विंटर स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। ऐसे में आज के दिन जिला के समस्त विंटर स्कूल बंद रहेंगे। उपायुक्त चंबा ने स्पष्ट किया है कि ऊंचाई वाले क्षेेत्रों में बर्फबारी होने के कारण बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि जिला चंबा में बीते मंगलवार से मौसम के तेवर कड़े हैं।शनिवार को ठंड बढ़ने के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तो हालात और भी बिगड़े हुए हैं। ऐसे में बच्चों का स्कूल पहुंचना किसी खतरे से कम नहीं है। जिला चंबा के भरमौर, पांगी, चुराह, डलहौजी, सलूणी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिकतर विंटर स्कूल हैं। ये सभी स्कूल ऊंचाई वाले स्थानों पर हैं, जहां पर ठंड बढ़ने के साथ ही बर्फबारी का दौर शुरू हो जाता है।
उधर, उपायुक्त चंबा डीसी राणा ने कहा भारी बारिश व बर्फबारी के कारण बच्चों का स्कूल पहुंचना काफी मुश्किल है। रास्ते पर बर्फ जमी होने के कारण फिसलन भी बढ़ जाती है। ऐसे में बच्चों को किसी तरह का खतरा न हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए एक दिन छुट्टी करने का निर्णय लिया गया है। बच्चों से अपील है कि घर में सुरक्षित रहें। उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि यदि जरूरी न हो तो घरों से बाहर निकले से गुरेज करें।