कोटला – स्वयंम
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक शाखा कोटला द्वारा शुक्रवार को ग्राम पंचायत सोलधा के बाबा राजा राम मंदिर के प्रांगण में नाबार्ड के सौजन्य से एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सोलधा पंचायत प्रधान रवजेश विशेष रुप से मौजूद रही।
इस वित्तीय साक्षरता शिविर के दौरान गांव के लोगों सहित सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्य भी मौजूद रहे। इस शिविर मे शाखा प्रबंधक सुशील शर्मा ने बैंक की विभिन्न जमा एवं ऋण योजनाओं के बारे में लोगों को विस्तार से बताया। और विस्तृत जानकारी सांझा की।
बैंक कर्मी पंकज धीमान ने लोगों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाई गई सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, डेयरी स्कीम, पशुपालन गतिविधियों के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड व डिजिटल लेन देन के बारे में व उससे संबंधित होने वाले धोखाधड़ी (फाउंड) के बारे में बारीकी से जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया।
इस अवसर पर शाखा प्रबंधक सुशील कुमार, बैंक अधिकारी सुनील सिंह, पंकज धीमान, सोलधा पंचायत प्रधान रवजेश, राजेश कुमार ,सेवानिवृत्त अध्यापक जोगिंदर सिंह, बाबा राजाराम सेल्फ हेल्प ग्रुप सोलधा सहित लगभग 150 लोग मौजूद रहे।