चम्बा- भूषण गुरुंग
ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के तत्वावधान में आज ग्राम पंचायत टिकरी में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवम सचिव ज़िला विधिक सेवाएं प्राधिकरण विशाल कौंडल ने प्राधिकरण के माध्यम से मुफ्त कानूनी सहायता प्राप्त करने और प्राधिकरण के उद्देश्य, गठन व कार्य विधि से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की।
उन्होंने यह भी कहा कि प्राधिकरण द्वारा समाज में कमजोर वर्गो एवं आर्थिक रूप से असहाय व्यक्तियों को उनके मौलिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निःशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध करवाने का प्रावधान है। शिविर में अधिवक्ता उमेश ठाकुर ने भी उपस्थित लोगों को महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाया ।
इस दौरान महिला मंडल, युवक मंडल और पंचायत के गणमान्य लोगों सहित सहित पंचायत प्रधान अनिल कुमार, सचिव अमित कुमार उपस्थित रहे।