बकलोह – भूषण गूरुंग
मुख्यसचेतक हिमाचल प्रदेश एवं विधायक भट्टियात बिक्रम सिंह जरयाल ने विकास खण्ड भट्टियात की ग्राम पंचायत मोतला का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत मोतला में दो उदघाटन और एक भूमिपूजन किया।
सबसे पहले मुख्यसचेतक बिक्रम जरयाल ने सामुदायिक भवन मोतला का भूमिपूजन किया। इस सामुदायिक भवन के लिए 9 लाख 50 हजार रुपये स्वीकृत हुए है। इसके उपरांत मुख्यसचेतक बिक्रम जरयाल ने जज घर का उदघाटन किया।
इस जज घर को 5 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है और ग्राम पंचायत मोतला के पंचायत घर में सभा हॉल का उदघाटन किया। इस सभा हॉल को 9 लाख रुपये की लागत से तैयार किया गया है।
ग्राम पंचायत मोतला में पहुंचने पर मुख्यसचेतक बिक्रम जरयाल का पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत अभिनदन किया। सबसे पहले बिक्रम जरयाल ने दुर्गा माता मंदिर में शीश नभाया।
मुख्यसचेतक बिक्रम जरयाल ने अपने सवोधन मे नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भट्टियात विधानसभा क्षेत्र के में विकास कार्यों के लिए आप सभी के सहयोग की अपील की उन्होंने कहा कि भट्टियात विधानसभा क्षेत्र में कई विकास कार्य किये जा रहे है।
इस मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और स्थानीय लोगों की जनसमस्याओं को सुना और समस्याओं का समाधान करने के लिए आश्वासत किया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत मोतला की प्रधान रक्षा देवी, विकास खण्ड अधिकारि भट्टियात डॉ बशीर खान और विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।