हमीरपुर- अनिल कपलेश
एनआइटी हमीरपुर के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय कंपनियों में प्रतिभा का डंका बजाया है। कंप्यूटर विज्ञान व इंजीनियरिंग कार्यक्रमों के सात छात्रों को अब तक ब्लूमबर्ग, यूएसए, अमेजन, बर्लिन, यूके आदि प्रतिष्ठित कंपनियों में एक करोड़ से अधिक का पैकेज मिला है।
कोरोना महामारी के बावजूद वर्ष 2021- 22 के बैच के लिए प्लेसमेंट प्रक्रिया जोरों पर चल रही है। विभिन्न कंपनियों द्वारा पेश किए गए पैकेज में प्लेसमेंट आंकड़ों में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। उच्चतम अंतरराष्ट्रीय पैकेज 1.51 करोड़ रुपये का दर्ज किया गया है। वर्तमान प्लेसमेंट सत्र के पहले पांच माह में स्नातक, यूजी कार्यक्रमों का कुल प्लेसमेंट फीसद पहले ही लगभग 74 फीसद तक पहुंच गया है।
विभिन्न यूजी, दोहरी डिग्री कार्यक्रमों के कुल 404 छात्रों को पहले ही रखा जा चुका है और संस्थान के 75 से अधिक छात्रों ने 16 लाख रुपये प्रतिवर्ष से ऊपर का पैकेज प्राप्त किया है। इसमें 15 छात्रों को 30 लाख प्रतिवर्ष से अधिक वेतन के प्रस्ताव मिले हैं।
लगभग 95 कंपनियों ने अब तक आनलाइन अपना भर्ती अभियान चलाया है। लगभग 30 कंपनियां अगले दो माह में अपनी प्लेसमेंट प्रक्रिया पूरी कर लेंगी। यह एनआइटी हमीरपुर के पिछले वर्षों के आंकड़ों के मुताबिक रिकार्ड है।
एनआइटी हमीरपुर के निदेशक प्रो हीरा लाल मुरलीधर सूर्यवंशी ने बताया कि औसत वेतन पैकेज 7.4 लाख प्रतिवर्ष से बढ़कर 10.3 लाख रुपये प्रतिवर्ष हो गया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 30 फीसद अधिक है। इसके अलावा लगभग 100 छात्रों को विभिन्न कंपनियों के एक से अधिक नौकरी प्रस्ताव भी मिले हैं।
उन्होंने कहा कि मैथवक्र्स, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स, सीमेंस हेल्थिनियर्स, अमेज, मीडियाटेक, हिताची, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, नेटवेस्ट, अवलारा, पेटीएम, सैमसंग, इंक्रेफ, रिलायंस, बायजूश्एस, एलएंडटी जैसे प्रतिष्ठित कंपनियां इस वर्ष संस्थान के छात्रों के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन कर चुकी हैं।
प्री फाइनल वर्ष 2023 बैच के 50 से अधिक छात्रों ने वेल्सफार्गो, सेल्सफोर्स, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, ओरेकल, जीएपी, एक्सेंचर, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट्स आदि जैसे कंपनियों में प्रतिमाह 30 हजार से 10 लाख रुपये के मध्य की छात्रवृत्ति के साथ इंटरनशिप प्राप्त की है। संस्थान के स्नातकोत्तर, पीजी कार्यक्रमों में 50 से अधिक छात्र रोजगार प्राप्त कर चुके हैं।
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रानिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग स्नातकोत्तर, पीजी कार्यक्रमों के लगभग 75 प्रतिशत छात्रों ने इंटेल, क्वालकाम और सैमसंग आदि जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेसमेंट या इंटरनशिप हासिल की है।
ये हैं एनआइटी के करोड़पति पैकेज वाले छात्र :
निशांत हांड़ा 1.51 करोड़, सभ्या सूद 1.9 करोड़, प्रतीक भरत शर्मा 1.12 करोड़, विशाल श्रीवास्तव 1.12 करोड़, निशित अत्री 1.12 करोड़, पारूल बंसल 1.20 करोड़, नीरब गनाटे 1.05 करोड़। इसके अलावा चालू वर्ष के लिए बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की छात्रा मिस अनन्या शर्मा को माइक्रोसाफ्ट इंडिया से 41.5 लाख रुपये प्रतिवर्ष के वेतन का आफर मिला है, जो भारत के भीतर प्लेसमेंट के लिए संस्थान का उच्चतम है।