कांगड़ा- राजीव जसबाल
चोरों ने एक साथ कई जगह चोरी की घटना को अंजाम देने में सफलता हासिल की है। चोर मंदिर का दानपात्र, खड़े ट्रक से बैटरी, एक अन्य ट्रक के टैंक से सारा डीजल व सकोह से एक अन्य ट्रक से बैटरी चुराकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है।
पहली घटना में चोरों ने गांव पासूं के स्थित महाकाली देवी जी के मंदिर को अपना निशाना बनाया और मंदिर में रखे चढ़ावे के पात्र को उखाड़ कर ले गए।
वहीं, साथ लगते गांव डगवार में चोरों ने मिल्क प्लांट के बाहर खड़े गांव वासी पवन शर्मा के ट्रक को निशाना बनाया और ट्रक में से बैटरी को उड़ा ले गए।
पवन शर्मा ने बताया कि चोर गांव सकोह में भी एक ट्रक की बैटरी उड़ा ले गए। वही उसी रात चोरों ने एक ट्रक से डीजल से भरा टैंक खाली कर दिया और सारा ही डीजल चुरा कर ले गए। चोरी की इन छिटपुट घटनाओं को लेकर इलाका वासियों में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों ने मांग की कि पुलिस प्रशासन इस बारे कड़े से कड़े कदम उठाए ताकि बढ़ रही चोरियों पर शिकंजा कसा जा सके।
उधर पुलिस के थाना प्रभारी पुष्पराज ने बताया के पुलिस चोरी की घटनाओं की छानबीन में जुट गई है। पुलिस जल्द आरोपितों तक पहुंच जएगी। उन्होंने बताया कि रात्रि गश्त बढ़ाई जाएगी। स्थानीय लोग भी सतर्कता के साथ रहें। आरोपितों की धरपकड़ को पुलिस अभियान चलाएगी गश्त भी करेगी।