फतेहपुर- अनिल शर्मा
फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक भवानी पठानियां बुधवार को ग्राम पंचायत बड़ी -वतराहन में एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों से मिले। इस दौरान उन्होंने लोगों की विभिन्न समस्याओं का निपटारा मौके पर ही किया।
इससे पहले बड़ी-वतराहन , नेरना की बीडीसी सदस्य तमन्ना धीमान की अगुवाई में स्थानीय लोगों ने विधायक भवानी पठानियां का निर्वाचित होने के बाद पहली बार क्षेत्र में आने पर भव्य स्वागत किया गया।अपने संबोधन में विधायक ने लोगों का उनके पक्ष में मतदान करने पर धन्यवाद किया।
वहीं कहा कि जनसेवा हेतू मिले एक साल के अरसे में वो विधानसभा क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को हल करवाने के लिए यथासंभव प्रयास करेंगे। इस दौरान लोगों ने उन्हें पानी से संबंधित समस्याओं ब घाई बस्ती की पुली, बड़ी वतराहन-सुखार संपर्क मार्ग की अधूरी पड़ी सड़क निर्माण को यथाशीघ्र पूर्ण करने की बात की।
विधायक ने मौके पर ही संबंधित विभाग से लोगों की समस्या को जल्द पूर्ण करने के दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष कैप्टन जीत शर्मा, फतेहपुर विकास खंड अधिकारी रणविजय सिंह, लोक निर्माण विभाग सहायक अभियंता बलविंद्र चौधरी, कनिष्ठ अभियंता रविंद्र कालिया, विद्युत विभाग कनिष्ठ अभियंता रणजीत सिंह, पंचायत उपप्रधान रमेश धीमान, बार्ड सदस्य शशि वाला, प्रतिभा धीमान, आरती देवी, अभिषेक धीमान, पंचायत सचिव तिलक राज, तरसेम सिंह वी क्षेत्र के अन्य गण्यमान्य लोग शामिल रहे।