पालमपुर- बर्फू
कांगड़ा जिले में श्री चामुंडा मंदिर के साथ लगते डाढ़ गांव में नगरोटा से चामुंडा जाने वाली सड़क पर दो लोग हादसे का शिकार हो गए, जिसमें से एक की टांडा मेडिकल कालेज में मौत हो गई है।
यहां पर पुली निर्माण का कार्य चला हुआ है। बुधवार रात को अंधेरे में मोटरसाइकल सवारों को इस कार्य का पता नहीं चल पाया और वे दोनों गड्ढे में जा गिरे।
मौके पर मौजूद लोगों ने उनको गड्ढे से बाहर निकालकर नगरोटा अस्पताल भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि चालक 33 वर्षीय प्रदीप कुमार निवासी संसारपुर टैरेस है। घावों का ताव न सहते हुए सुबह उसने टांडा अस्पताल में उसने अंतिम सांस ली।
दूसरे सवार को भी शरीर के कई हिस्सों में फ्रैक्चर हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रदीप कुमार नगरोटा बगवां पोस्ट आफिस में पोस्टमैन के पद पर कार्यरत था और जल्द ही शादी के बंधन में बनने वाला था, परंतु परमात्मा को कुछ और ही मंजूर था।
लोगों के अनुसार, जिस जगह सड़क को खोदा गया था उसके आगे-पीछे कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाए गए थे, जिससे यह हादसा हुआ अगर समय रहते साइन बोर्ड लगाए होते तो यह अभागा प्रदीप शायद बच जाता।
उन्होंने प्रशासन से भी मांग की है कि जो भी दोषी हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि वह ऐसी गलती दोबारा ना करें।
वहीं, पालमपुर पुलिस के डीएसपी गुरवचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव स्वजन को सौंप दिया गया है।