शाहपुर-नितिश पठानियां
विधानसभा शाहपुर क्षेत्र के बसनूर पंचायत में चौकी माता मंदिर के नाम पर विजय कुमार ने क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया था ये प्रतियोगिता लगभग एक महीना चली आज 27 01-2022 को गुरुवार दोपहर दो बजे क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन पर स्थानीय काँग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
मुख्यतःथि काँग्रेस नेता केवल सिंह पठानिया का मैदान में पहुचने पर जोरदार स्वागत हुआ। दोनों टीमो के खिलाड़ियों को मुख्यातिथि पठानिया फाइनल पहुँची टीमो के खिलाड़ियों से मुलाकात करके दोनों टीमो के खिलाड़ियों को बधाई दी।
विजय कुमार सहित बसनूर पंचायत के युवाओं ने मुख्य अतिथि केवल सिंह पठानिया को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में फाइनल मैच छतड़ी ओर बसनूर की टीमो के बीच खेला गया। जिसमें छतड़ी की टीम बिजेता रही और बसनूर उप विजेता रही। पठानिया ने विजेता टीम छतड़ी के खिलाड़ियों को जीत की बधाई दी।मुख्य अतिथि पठानिया ने विजेता टीम छतड़ी ओर उप विजेता बसनूर टीम के खिलाड़ियों को ट्राफी दे कर सम्मानित किया।
पठानिया ने कहा कि ग्रामीण खेलो के ऐसे आयोजन करवा कर जनता का मनोरंजन भी हो जाता है और अच्छे खिलाड़ी भी निकलते है। आगे आने बाले युवाओं को खेलने की भावना पैदा होती है।पठानिया ने कहा कि आने बाले समय मे बिधानसभा शाहपुर हल्के में ग्रामीण खेलो के आयोजन करवाये जायेगे। जिससे युवाओं की प्रतिभा निखरे जिससे युवा खेलो में आगे बढ़ कर नाम कमाए।
पठानिया ने कहा कि आने बाले समय मे शाहपुर हल्के में खेल अकेडमी खोली जाएगी जिसमें शाहपुर हल्के के युवाओं को खेलो में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।युवा अपनी प्रतिभा को पहचान पाएंगे जिससे युवा आगे चल कर अपना भबिष्य बना सके।
इस अबसर पर पूर्व उपप्रधान अमर नाथ, बसन्त शर्मा ,बसन्त शर्मा रिटायर sdo बिधुत बिभाग, युवा मंडल के सभी सदस्य ओर स्थानीय गणमान्य ब्यक्ति मौजूद थे।