कांगड़ा- राजीव जस्वाल
प्रशिक्षित नर्सरी अध्यापिका संघ कांगड़ा की कार्यकारिणी के सदस्य नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र विधायक अरूण कुमार मेहरा से मिले और अपनी समस्याओं से अवगत कराया और इन समस्याओं को माननीय मुख्यमंत्री महोदय और शिक्षा मंत्री महोदय तक पहुंचाने के लिए बात रखी तथा अपना ज्ञापन सौंपा और एनटीटी की भर्ती जल्द से जल्द करने की मांग की।
पहले 30 प्रतिशत कोटा सरकार आंगनवाड़ी को दे चुकी है और अब डीईएलडी वालों को भी साथ में जोड़ा जा रहा है। यह संघ को कतई मंजूर नहीं है। एनटीटी की भर्ती जल्द से जल्द की जाए और उसमें एक वर्षीय एनटीटी का डिप्लोमा मान्य हो तथा भर्तियां अनुबंध के आधार पर बैच वाइज की जाएं।
इस मौके पर कांगड़ा एनटीटी नगरोटा बगवां की कार्यकारिणी व सदस्य सुषमा, सपना, सुनीता,नेहा,नीलम, अनुराधा शामिल थी ।