सरकारी डिपो से खरीदे चने की दाल के पैकेट में निकला मरा हुआ चूहा

--Advertisement--

सिरमौर- नरेश कुमार राधे

एक महीने पहले सरकारी डिपो से खरीदे गए दाल के पैकेट में एक मरा हुआ चूहा निकला है। दाल के पैकेट में मरा हुआ चूहा निकलने की घटनाके बाद खाद्य एवं आपूर्ति निगम में हडकंप मच गया है। इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है।

वहीं घटना में अब उच्च स्तरीय जांच की मांग तेज हो गई है। सबसे बड़ी बात यह है कि यह मामला हिमाचल प्रदेश खाद्य एवं खाद्य आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर के गृह क्षेत्र से सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की गई तो पता चला कि ये मामला शिलाई विधानसभा क्षेत्र के कफोटा के पाब गांव का है। वीडियो में देखा जा रहा है कि एक व्यक्ति ने दाल का पैकेट खोला तो पैकेट के अंदर से एक मरा हुआ चूहा निकला है।

इस दौरान वहीं मौजूद एक व्यक्ति ने सारे प्रकरण की वीडियो बनाई और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। बताया जा रहा है कि व्यक्ति ने एक महीने पहले ये दाल खरीदी थी और इससे जब मंगलवार को इस्तेमाल के लिए खोला तो उसमे से चूहा निकला। व्यक्ति ने बताया कि सरकारी दाल की पैकिंग को लेकर उच्च स्तरीय जांच की जानी चाहिए है।

अहम बात यह है कि वर्तमान सरकार में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर के पास है, जब उनके गृह क्षेत्र में ही ऐसी घटनाएं सामने आ रही है तो पूरे राज्य के क्या हाल होंगे।

पांवटा साहिब के खाद्य निरीक्षक राजेंद्र सिंह भारद्वाज ने घटना के संबंध में कहा कि उन्होंने डिपो होल्डर से संपर्क किया है, जिसे आगामी आदेश तक दाल की बिक्री रोकने के निर्देश दिए गए हैं। बुधवार को वो खुद मौके पर पहुंच कर जांच करेंगे।

--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

हिमाचल हाईकोर्ट 13 जनवरी से 23 फरवरी तक रहेगा बंद, छुटि्टयों का शेड्यूल जारी

शिमला - नितिश पठानियां हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में सर्दियों की...

हिमाचल के एक कारोबारी को बिजली विभाग ने थमाया दो अरब का बिल, इतनी रकम देख फटी रह गई आंखें

हिमखबर डेस्क हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज...