ज्वाली- माध्वी पंडित
ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी ने अपना कुनबा बढ़ाना शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने सुरियां नगरोटा की युवा, होनहार व मेहनती नोजवान को जवाली विधानसभा क्षेत्र से महिला मोर्चा की अध्यक्ष नियुक्त किया है।
पहली बार रणनीति सफर में उतरी इस नोजवान की प्रतिभा को देखते हुए आम आदमी पार्टी ने भरोसा जताया। इस होनहार नोजवान की तलाश कांगड़ा जिले के ज्वाली विधानसभा के अध्यक्ष निखिल महाजन के अनथक प्रयासों से हुई । निखिल महाजन ने सारे विधान सभा क्षेत्र में घेरा बन्दी करने का अभियान जारी रखा हुआ है।
साधारण परिवार से सम्बंध रखने वाली इस नोजवान के जनून को कोई भी रोक न सका और उसने आम आदमी का दामन थामना उचित समझा । और पार्टी हाई कमान को भरोसा जताया कि पार्टी के लिए ईमानदारी से दिन रात सेवा करूंगी।