चम्बा- भूषण गूरुंग
पिछले रात चंबा के मेहला में गउशाला मे अचानक आग लगने के कारण 7 भेड़ बकरियों की आग लगने व दम घुटने के कारण मौत का मामला सामने आया है।
निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि गउशाला के ऊपर रसोईघर है। जिसके कारण चिंगारी लगने के कारण आगजनी हुई है।
आज दिनांक 24.01.2022 को थाना मे सूचना मिली कि गांव कुरांह मे राज कुमार पुत्र मोहनी राम गांव कुरांह डा0 मैहला तह0 व जिला चम्बा की गउशाला मे अचानक आग लगने के कारण भेड बकरियां जल गई हैं। जिस पर थाना सदर प्रभारी मय मुलाजमान घटनास्थल पर पहुंचे ।
जहां पर गउशाला का निरीक्षण करने पर पाया कि पिछली रात राज कुमार उपरोक्त की गउशाला मे अचानक आग लग गई । जिस कारण राज कुमार की पांच बकरियां, एक बकरा व एक भेड आग लगने व दम घुटने के कारण म़ृत पाई गई ।
चंबा पुलिस को बताया कि रविवार रात को जब यह घटना घटी तो ग्रामीणों की मदद से पशुशाला में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया गया। जब तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जाता तब तक बाड़े में बंधी पांच बकरियां, एक बकरा व एक भेड़ आग की भेंट चढ़ चुकी थी।
निरीक्षण करने पर पाया गया कि गउशाला के ऊपर रसोईघर है जिसके कारण चिंगारी लगने के कारण आगजनी हुई है । घटना का निरीक्षण Dy SP HQ द्वारा भी किया गया ।