चम्बा- भूषण गूरुंग
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज दिनाक 24 जनवरी 2022 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय मे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की वर्चअल माध्यम से मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिसकी अध्यक्षता जिला स्वास्थ्य अधिकारी चंबा ड़ा जालम सिंह ने की, बेठक मे विशेष रूप से डॉ सैलजा विश्व स्वास्थ्य संगठन कंसलटेंट भी बैठक मे जुड़े रहे ।
जिला टीबी अधिकारी डॉ हरित पूरी बताया की इस बैठक मे जिले के हर टीबी रोगी के परिणाम में सुधार के लिए टीबी केस अधिसूचना और अन्य संकेतकों पर समीक्षा की गई !
उन्होंने प्रत्येक ब्लॉक में टीबी के मामलों का जल्द पता लगाने पर जोर दिया, उनके पूर्ण उपचार की निगरानी करने और समय पर जिले में सभी टीबी रोगियों को निश्चय पोषण योजना के तहत भुगतान किया जाए ।इस पर विशेष रूप से चर्चा की गई.
उन्होने बताया कि हाल ही मे माननीय मुख्य मंत्री द्वारा टी बी निवारक़ उपचार की के बारे मे जानकारी देते हुए बताया की इस के माध्यम से टी बी रोग को ख़त्म करने और रोगी और उन के परिवार के लिए भी मदद गार साबित होगा।
उन्होंने सभी खंड चिकित्सा अधिकारियो से आग्रह किया कि वह अपने क्षेत्रों मे पंचायत प्रतिनिधियों और क्षेत्र के लोगों को टीबी बीमारी के प्रति जागरूक करें ।और बताये की टी बी का इलाज संभव है ।
सरकार द्वारा टीबी रोगियों के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत रोगियों को प्रति माह पांच सौ रुपय की राशि और रोगी का पूर्ण उपचार होने पर ट्रीटमेंट सपोटर जोकि आशा कार्यकर्त्ता और परिवार का कोई भी सदस्य जो सरकारी नौकरी पर ना हो उसे सरकार की तरफ से एक हजार का भुगतान किया जाता हैं।