बर्फबारी से बढ़ीं मुश्किलें: पालकी में दो ग्लेशियर पार कर अस्पताल पहुंचाया बीमार बुजुर्ग

--Advertisement--

चम्बा- भूषण गुरुंग

चारों ओर बिछी बर्फ की मोटी चादर के बीच पालकी में बैठाकर बीमार बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाकर जान बचाई गई। ग्रामीणों ने दो ग्लेशियर पार कर बर्फ की मोटी दीवारों के बीच करीब पालकी उठाकर पांच किलोमीटर का सफर तय किया। फिसलन भरे रास्ते में बीमार बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाना चुनौती से कम नहीं था।

यह मामला जनजातीय क्षेत्र भरमौर की साहं पंचायत का है। सोमवार दोपहर को बुजुर्ग मेंजरी राम की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें गांव से मीलों दूर अस्पताल पहुंचाना चुनौती से कम नहीं था। परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने मेंजरी राम को पालकी में बैठाया और अस्पताल की ओर चल दिए।

दो ग्लेशियरों के बीच फिसलन भरे रास्ते से होते हुए वे ढल्ली से साहं में सड़क तक पहुंचे। यहां से वाहन में बुजुर्ग को सिविल अस्पताल भरमौर पहुंचाया गया। उपचार के बाद मरीज को फिर पालकी में बैठाकर घर तक पहुंचाया। जनजातीय क्षेत्र भरमौर में भारी बर्फबारी के बाद अधिकांश पंचायतों के संपर्क मार्ग बंद हैं। कई पंचायतों में अंधेरा पसरा है।

ग्रामीण नरेश कुमार, प्रकाश चंद, दलीप कुमार, विनोद कुमार और सुरेश कुमार ने प्रशासन से ग्रामीण क्षेत्रों की संपर्क सड़कों को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करने की मांग की है। एडीएम भरमौर संजय कुमार धीमान ने कहा कि भारी बर्फबारी से बंद मार्गों को बहाल करने में विभागीय मशीनरी और मेन पावर जुटी है। बुधवार तक ढल्ली-साहं सड़क खोलने का प्रयास है।

--Advertisement--
--Advertisement--

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Share post:

Subscribe

--Advertisement--

Popular

More like this
Related

रेड क्रॉस शिविर में 69 लोगों ने किया रक्तदान

मंडी, 16 अक्तूबर - हिमखबर डेस्क  ंरेड क्रॉस सोसाइटी मंडी...

आपात परिस्थितियों में सीपीआर से बचाई जा सकती है किसी की जान

भोरंज के मिनी सचिवालय में सीपीआर पर आयोजित किया...

आंगनबाड़ी सहायिकाओं के साक्षात्कार 28 से 30 अक्तूबर को रैत में होंगे आयोजित

शाहपुर, कांगडा व धर्मशाला उपमंडल की कुछ पंचायतों के...