परागपुर- आशीष कुमार
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सौजन्य से विशेष प्रचार प्रसार के तहत धौलाधार सांस्कृतिक युवा मंच बडोल धर्मशाला ने गीत संगीत व गूगल बाबा लघु नाटक के माध्यम से प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के बारे में जसवां परागपुर के बणी पंचायत व प्रागपुर पंचायत में जागरूक कार्यक्रम आयोजित किये।
जिसमें समाजिक सुरक्षा पेंशन , जनमंच, गृहणी सुविधा योजना, हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री सहारा योजना, स्वाबलंबन योजना, मुख्यमंत्री खेत संरक्षण योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की जानकारी दी।
कलाकारो में चंद्र भारद्वाज , सुरेशराठोर, सनी भारद्वाज, अभिषेक, बबलू आर्य, दीपक, पल्लवी, पायल राम भरोसे ने अपनी प्रस्तुतियां दी। यह प्रस्तुतियां पंचायत बणी व प्रागपुर में दी गई। कार्यक्रम मे पंचायत बणी की प्रधान बिंदु ठाकुर ब प्रागपुर के प्रधान मदन गोपाल ब अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्तिथ रहे।