मंडी- नरेश कुमार
जोगेंद्रनगर उपंमडल में चोरी की वारदातों में करीब डेढ़ लाख की संपत्ति पर चोर गिरोह ने हाथ साफ किया है। शहर के हराबाग में एक घर से एक लाख की चोरी का मामला पुलिस थाने पहुंचा है। वहीं लडभड़ोल क्षेत्र की बाग पंचायत के मकलोटा गांव के मंदिर से चोर गहने उड़ा ले गए। इधर शहर के सनातन धर्म सभा मंदिर भी चोर गिरोह के निशाने पर रहा।
यहां मंदिर की मूर्तियों से छेड़छाड़ कर शिव मंदिर में रखी तांबे की गागर चुरा ली गई है। बीते 24 घंटे चोरी की तीन वारदात ने समूचे उपमंडल में सनसनी फैला दी। पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना शुरू हो गए। सिलसिलेवार तीन चोरी की घटना से लोग दहशत में हैं। पुलिस की टीमें हरकत में हैं और चोर गिरोह को सलाखों के पीछे धकेलने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है। लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं।
बाग पंचायत के मकलोटा गांव के निवासी व पूर्व बीडीसी सदस्य संजीव राणा से मिली जानकारी के अनुसार मंदिर में मां दुर्गा के चालीस हजार के गहने चोरी हो गए हैं। हराबाग की नागरो देवी ने पुलिस को दी गई जानकारी में करीब एक लाख की चोरी की बात कही हैं। इधर शहर के सनातन धर्म सभा मंदिर के प्रधान जुगल किशोर गुप्ता ने शिव मंदिर से तांबे की गागर चोरी होने की पुष्टि की है।
जोगेंद्रनगर पुलिस थाना के प्रभारी प्रीतम जरियाल ने बताया पुलिस जांच जारी है और लिखित शिकायत के बाद ही पुलिस अगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।