ऊना-अमित शर्मा
करीब सात वर्ष पहले नई दिल्ली में हुई शादी को लेकर दुर्गा कालोनी ऊना निवासी विवाहिता की शिकायत पर अदालत ने पति, सास ससुर सहित पांच लोगों पर पुलिस थाना ऊना को देहज प्रताडऩा का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने निर्देश मिलने के बाद आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता महिला के अनुसार ससुराल पक्ष द्वारा उनसे 70,00,000 रुपये की मांग की गई थी। इसके बाद लगातार और दहेज के लिए भी प्रताडि़त करते रहे। ऊनावासी 31 वर्षीय महिला ने दिल्ली निवासी पति आशीष गुप्ता, ससुर विनोद गुप्ता, सास मधु गुप्ता व रमन लाल गुप्ता सहित उसकी पत्नी आरती गुप्ता के खिलाफ दहेज प्रताड़ना को लेकर याचिका दायर की थी।
अदालत ने मामले में सुनवाई करते हुए नई दिल्ली निवासी ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर केस दर्ज करने के निर्देश पुलिस थाना ऊना को जारी किए हैं। पीडि़ता ने बताया कि वर्ष 2014 में उसकी शादी आशीष से हुई थी। शादी के बाद दोनों का एक बच्चा भी है।
शादी से पहले ससुराल पक्ष से ससुर विनोद और अन्यों ने शर्त थी कि टिक्का/शगुन समारोह के दौरान वह उन्हें उपहार के रूप में 70,00,000 रुपये दें। इनकी मांग के अनुसार ऊना के निजी होटल में अंगूठी समारोह में पीडि़ता के माता-पिता ने उक्त राशि और सोने की चेन और कपड़ों के साथ पति सहित ससुरालियों को दे दिया, जिसकी बाकायदा तस्वीरें पीडि़ता के पास मौजूद हैं।
उस समय ससुरालियो ने यहां तक भी कहा था कि वो बनिया जाति के हैं और परिवार में उनके रीति-रिवाज के अनुसार दूल्हे के मूल्य का आकलन किया जाना है। इसलिए उन्होंने शादी में उन्हें तीस लाख रुपये और देने की मांग की थी। मांग के बाद माता-पिता ने ससुरालियों को पर्याप्त दहेज सामग्री और तीस लाख रुपये नकद, सोने के गहने दिए थे ताकि उनकी बेटी को एक सुखी और समृद्ध वैवाहिक जीवन प्रदान करें।
पीडि़ता ने बताया कि शादी के समय वह एमए अर्थशास्त्र की पढ़ाई भी कर रही थी। जून, 2014 में पिछले सेमेस्टर के एक पेपर में उपस्थित न होने के कारण पेपर देने के लिए दिल्ली से ऊना वापस आना पड़ा। पेपर देने के बाद तब वह वापस दिल्ली ससुराल गई तो वहां ससुराल पक्ष के लोगों का व्यवहार उसके अनुकूल नहीं था। शराब के नशे में पति और ससुर सहित बाकी लोग इस पर दहेज को लेकर तीखी टिप्पणियां करने लगे। ताने देने देकर पर्याप्त दहेज न देने और राशि न देने के आरोप जडऩे लगे।
पीडि़ता को प्रताडि़त करने के लिए सोने के लिए बिस्तर भी उपलब्ध नहीं करा रहे थे जिस कारण वह फर्श पर सोती रही। सभी अभद्र व्यवहार कर गाली-गलौज करने लगे। सब्र टूटने पर शिकायतकर्ता ने सारी बात ऊना में पिता को बताई। जब मायके पक्ष से माता-पिता बेटी को देखने दिल्ली गए तो ससुरालियों ने उनके साथ भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। दहेज को लेकर बातें करने लगे।
आखिरकार तंग आकर पीडि़ता ने ऊना की अदालत के माध्यम से पांचों आरोपित ससुरालियों पर दहेज प्रताड़तना सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कराया है। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।