नूरपुर- देवांश राजपूत
पुलिस थाना नूरपुर के अंतर्गत दो-तीन माह से हो रही चोरियों का सिलसिला जारी है। हैरत इस बात की है कि पुलिस आरोपियों को अभी तक पकड़ नही पाई है। शातिर उपमंडल के गांव हटली जम्बाला में सरकारी डिपो से आटे की चार बोरियां और रिफाइंड तेल की छह पेटियां ले उड़े।
जानकारी के मुताबिक आए दिन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शातिर रात के अंधेरे में चोरी को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन पुलिस अभी तक एक भी चोरी की घटना को सुलझा नहीं पाई है। इससे कहीं न कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना शुरु हो गए हैं। वहीं लगातार हो रही चोरियों के चलते कारोबारियों में भय का माहौल है।
उधर, नूरपुर के डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि कुलदीप सिंह पुत्र चगडू राम निवासी हटली जम्बाला की शिकायत पर मामला दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।